A string of cases positive to the novel coronavirus (SARS-COV-2) have been reported in Rajasthan's Bhilwara over the last week. The town and district registered their first case on March 19, 2020, when a doctor in the town’s Brijesh Bangar Memorial hospital tested positive for the virus. On March 28, the tally for Bhilwara stood at 24 positive cases, two whom has died.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि ब्रजेश बांगड़ मेमोरियल अस्पताल भीलवाड़ा के एक डॉक्टर पिछले दिनों अपने बच्चों से मिलने अमेरिका गए थे। इनके बच्चे अमेरिका में पढ़ रहे हैं। उस समय अमेरिका में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा था। संभवतया वहां पर वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। भीलवाड़ा आने के बाद डॉक्टर अस्पताल के स्टाफ के साथ उदयपुर भी घूमने गए थे और फिर अस्पताल में साथ ही काम करते रहे। इस बीच कोरोना वायरस फैलता चला गया, जिसने अस्पताल के डॉक्टर, नर्स स्टाफ और मरीज चपेट में आ गए।
#Coronavirus #CoronavirusinIndia #COVID-19 #Bhilwara